Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Jan, 2025 06:41 PM
बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने साला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुडासन गांव में उपेन्द्र मिश्रा ने अपने साला गोलू तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद...
भभुआ: बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने साला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुडासन गांव में उपेन्द्र मिश्रा ने अपने साला गोलू तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उपेंद्र मिश्रा मोटरसाइकिल से भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। घटना में प्रयुक्त किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उपेन्द्र को अपनी पत्नी का किसी युवक के साथ अवैध संबंध का शक था, जिसके बाद लागातार दोनों के बीच लड़ाई हो रही थी। इसी क्रम में उपेंद्र आज अपने ससुराल आया था। उसके आने के बाद लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान उपेन्द्र ने बीच बचाव करने गए अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।