Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Dec, 2024 03:48 PM
#Biharnews #purniaaccident #busfire #Purnia
पूर्णिया (Purnia) से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां बस स्टैंड(bus stand) में खड़ी दो यात्री बसों में भीषण आग (fire) लग गयी.. जिससे बस धु धु कर जल उठी… मौके पर पहुँचे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से...
पूर्णिया: पूर्णिया (Purnia) से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां बस स्टैंड(bus stand) में खड़ी दो यात्री बसों में भीषण आग (fire) लग गयी.. जिससे बस धु धु कर जल उठी… मौके पर पहुँचे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।