Edited By Harman, Updated: 24 Jan, 2025 12:28 PM
बिहार में सहकारिता विभाग की ओर से पैक्सों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना की ओर से जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाली पैक्सों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय...
पटना: बिहार में सहकारिता विभाग की ओर से पैक्सों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना की ओर से जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाली पैक्सों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: पांच लाख रुपये, तीन लाख रुपये तथा दो लाख रुपये दिये जायेंगे। राज्य स्तर पर चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले पैक्सों को क्रमश: 10 लाख, सात लाख तथा पांच लाख रुपये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।
कुल 1144 पैक्सों के आवेदन प्राप्त
जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले समितियों को ही राज्य स्तर के प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सहकारिता विभाग ने तीन करोड़ 97 लाख रुपये का उपबंध किया है। सहकारिता विभाग ने 17 जनवरी तक इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए पैक्सों से आवेदन प्राप्त किए, जिसमें कुल 1144 (एक हजार एक सौ चौआलीस) पैक्सों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन समितियों को निर्धारित मानदण्ड के आधार पर जिला स्तर, प्रमंडल स्तर तथा राज्य स्तर पर चयनित किया जाना है। राज्यस्तरीय कमिटी से चयनित किए जाने के बाद फरवरी माह के अंत अथवा मार्च माह के प्रथम पक्ष में पैक्सों को पुरस्कृत किया जाएगा।
"इस योजना के सफल प्रायोजन से समितियों के मनोबल में आएगी मजबूती"
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि इस प्रोत्साहन योजना में अधिक से अधिक पैक्सों को शामिल करने के लिए निर्धारित अहर्ता को सरल बनाया गया। इसमें अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित अंकों में दो से वृद्धि कर 10 कर दिया गया है तथा अन्य बिन्दुओं में भी सरलीकरण किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पैक्सों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है, इससे उनके बीच एक स्वस्थ स्पर्धा उत्पन्न करना है। साथ हीं, पुरस्कार की राशि का उपयोग समिति अपने व्यवसाय के विकास में कर सकती है। गत वर्ष इस योजना का आरंभ किया गया था, जिसमें पुरस्कृत समितियों ने अपनी पुरस्कार राशि से अपना व्यवसाय विविधिकरण कर समिति को लाभ पहुंचाया है। इस योजना के सफल प्रायोजन से समितियों के मनोबल में निश्चय हीं मजबूती आएगी।