Edited By Geeta, Updated: 09 Jan, 2025 07:44 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज पूर्व आई०पी०एस० अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य स्व० किशोर कुणाल (Kishore Kunal) के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। इस दौरान...
Funeral rites of Acharya Kishore Kunal: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पूर्व आई०पी०एस० अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य स्व० किशोर कुणाल के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। कुर्जी स्थित बिहार विद्यापीठ परिसर में आयोजित श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री ने स्व० किशोर कुणाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
परिजनों को दी सांत्वना
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व० आचार्य किशोर कुणाल की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कुणाल, पुत्र श्री सायन कुणाल, बहू एवं सांसद श्रीमती शाम्भवी, स्व० आचार्य किशोर कुणाल के समधी एवं ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री हरि सहनी, सांसद श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।