बिहार में ग्रेजुएट पास लड़कियों के लिए खुशखबरी! इतने लाख छात्राओं को जल्द मिलेंगे 50-50 हजार रुपए

Edited By Harman, Updated: 22 Feb, 2025 12:30 PM

cm nitish graduate girls in bihar mukhyamantri balika snatak protsahan scheme

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उच्च शिक्षा में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में बिहार में सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) द्वारा  मुख्यमंत्री  बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत ग्रेजुएट...

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उच्च शिक्षा में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में बिहार में सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) द्वारा  मुख्यमंत्री  बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत ग्रेजुएट पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है कि ताकि वित्तीय अनियमितताओं के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न न हो। वहीं अब इसी बाबत घोषणा की गई है कि राज्य की अलग-अलग यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास 5 लाख से अधिक छात्राओं को 50-50 हजार रु दिए जाएंगे।  

इस साल सबसे ज्यादा छात्राओं को मिलेगी मदद
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के शुरू हो जाने के बाद इस बार सबसे ज्यादा लड़िकयों ने स्नात्तक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूनिवर्सिटीयों ने इस साल सबसे ज्यादा रिजल्ट भी अपलोड किये हैं। राज्य के विश्वविद्यालयों ने स्नातक पास पांच लाख से ज्यादा छात्राओं का रिजल्ट अपलोड किये हैं। इनमें सबसे अधिक रिजल्ट वर्ष 2024 में जारी हुए हैं। बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा स्नात्तक पास छात्राओं का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड किये जाने के बाद शिक्षा विभाग इस योजना का पैसा रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक छात्राओं के लिए आवेदन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बहुत जल्दी पोर्टल खोलें जाएंगे। पोर्टल पर ही प्राप्त आवेदनों का सत्यापन होगा और उसके आधार पर प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना की शुरूआत 2018 में हुई थी। पहले योजना की राशि 25 हजार रूपये थी, जिसे 2021 में राज्य सरकार ने बढ़ा कर 50 हजार कर दिया। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत अभी तक करीब 2600 करोड़ से अधिक राशि बांटी जा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!