मुख्यमंत्री नीतीश ने भीम संसद एवं सम्मान समारोह का किया उद्घाटन, कहा- आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Nov, 2023 05:47 PM

cm nitish inaugurated bhim sansad and felicitation ceremony

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज के दिन, 26 नवंबर 1949 को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान बनकर तैयार हुआ था। 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ। हम बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के परिवार से मिलते रहे हैं।...

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान दिवस के अवसर पर वेटनरी कॉलेज में जदयू द्वारा आयोजित भीम संसद एवं सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर काफी संख्या में लोग आए हैं। मैदान के अलावा काफी संख्या में लोग सड़कों पर भी हैं। यह मैदान भी काफी बड़ा है लेकिन जितने लोग यहां आए हैं उसको देखकर लगता है कि इसका आयोजन गांधी मैदान में करना चाहिए था। इसको लेकर हम अशोक चौधरी का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने इसको लेकर हमसे चर्चा की थी और कहा था कि वे भीम संसद का आयोजन करेंगे। हम आपलोगों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज के दिन, 26 नवंबर 1949 को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान बनकर तैयार हुआ था। 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ। हम बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के परिवार से मिलते रहे हैं। हमलोग अपनी पार्टी के कार्यालय में महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, लोकनायक जय प्रकाश नारायण और जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र को लगाए हुए हैं। इन्हीं लोगों के विचारों पर हमलोग चल रहे हैं। ललन बाबू भी जननायक कर्पूरी ठाकुर के शिष्य थे। इन लोगों के विचारों को अपनाकर ही हमलोग बिहार में काम कर रहे हैं। हमने इनलोगों के लिए काफी काम किया है। पहले 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल नहीं जाते थे। इनमें मुस्लिम और महादलित वर्ग के बच्चे अधिक थे। हमने योजना बनाकर इन बच्चों को स्कूल भेजने का काम किया। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हमलोगों ने जाति आधारित गणना कराई है। हमलोगों ने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की थी लेकिन वे लोग नहीं सुने। जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में जनसंख्या बढ़ने के कारण अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 प्रतिशत से बढाकर 20 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही पिछड़े वर्ग का आरक्षण 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत और अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। इस तरह इन वर्गों का आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत हो गया है। केंद्र सरकार के द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। जिसका हमलोगों ने समर्थन किया था। इस तरह बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। 

PunjabKesari

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में चांदी का मुकुट पहनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया गया। बोधगया के मुखिया साधु मांझी, रोहतास के जनप्रतिनिधि शिवशंकर डोम, भागलपुर की जिला परिषद सदस्य सोनी देवी ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, मदय निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने भी संबोधित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!