Edited By Mamta Yadav, Updated: 20 Jan, 2025 09:15 PM
बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित कुल 6341 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम 04...
Patna News: बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित कुल 6341 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम 04 फरवरी 2025 को आयोजित होने की संभावना है। इस संबंध में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल द्वारा पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु जल संसाधन, योजना एवं विकास तथा नगर विकास एवं आवास विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को पत्र लिख कर नियुक्ति से संबंधित सारी प्रक्रिया शीघ्र संपन्न करने का अनुरोध किया गया है।
इस बीच जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के 2338 पदों पर नियुक्ति हेतु तकनीकी सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग एवं सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अधिवेशन भवन, पटना में 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इसमें शामिल पदाधिकारियों से विभाग को सकारात्मक रिस्पांस प्राप्त हुआ है।
साथ ही काउंसेलिंग में 228 अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए विभाग द्वारा यह कार्यक्रम पुन: आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।