बिहार में होगा सहकारी चौपाल का आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जाएगी विभागीय जानकारियां

Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Nov, 2024 06:20 PM

cooperative chaupal will be organized in bihar

सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से माननीय मंत्री, सहकारिता डॉ. प्रेम कुमार द्वारा "सहकारी चौपाल' विषयक नई योजना की स्वीकृति दी गई। माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग ने कहा कि सहकारी चौपाल के...

पटना: सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से माननीय मंत्री, सहकारिता डॉ. प्रेम कुमार द्वारा "सहकारी चौपाल' विषयक नई योजना की स्वीकृति दी गई। माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग ने कहा कि सहकारी चौपाल के आयोजन के माध्यम से सहकारी समितियों, किसानों और अन्य हितधारकों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर उठाई गई समस्याओं के समाधान हेतु कदम उठाने का अवसर उपलब्ध होगा। सहकारी चौपाल के आयोजन के माध्यम से सहकारिता को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा।

इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी पैक्स, मत्स्यजीवी, प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (pvcs) बुनकर, मधुमक्खी आदि के संबंधित सभी सहकारी समितियों के सदस्यों को दिया जाना है। इसके साथ किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना और उसके समाधान हेतु सुझाव प्राप्त करना है।कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में किसान सहकारी चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ / जिला सहकारिता पदाधिकारी आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेंगे। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी भी इस आयोजन में भाग लेंगे। प्रखण्ड स्तर पर आयोजित सहकारी चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय भाषाओं में नुक्कड़ नाटक द्वारा पैक्सों में सदस्यता, अधिप्राप्ति, सब्जी उत्पादक सहयोग समिति, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, माइक्रों ए०टी०एम० की सुविधा, पेट्रोल डीजल आउटलेट, दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। पैक्स को One Stop Shop के रूप में विकसित करने में नुक्कड़ नाटक का सहयोग लिया जाएगा।

सहकारी चौपाल कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी पैक्स मुख्यालय में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में 'किसान संवाद' का आयोजन किया जायेगा। इसमें किसान सलाहकार / कृषि समन्वयक, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी इत्यादि को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। सहकारी चौपाल कार्यक्रम का अनुश्रवण जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों के स्तर से किया जायेगा।

'किसान संवाद' हेतु विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले प्रचार रथ को राज्य के सभी पंचायतों एवं प्रखंडों में भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही राज्य के सभी पंचायतों में हैण्डबिल, फीडबैक फॉर्म आदि के माध्यम से सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही समस्या के समाधान हेतु सुझाव भी प्राप्त किये जायेंगे। सहकारी चौपाल में उपस्थित किसानों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की जायेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!