Edited By Harman, Updated: 06 Aug, 2025 12:38 PM

बिहार में निगरानी विभाग ने घूसखोरों पर जबरदस्त शिकंजा कस दिया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिले के नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए दबोचा।
खगड़िया: बिहार में निगरानी विभाग ने घूसखोरों पर जबरदस्त शिकंजा कस दिया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिले के नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के राजाजान गांव में रहने वाले अनिल कुमार शाह की पत्नी ने बैंक लोन से जुड़े एक मामले में सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच और चार्जशीट दाखिल करने की एवज में दारोगा ने 20 हजार रूपए घूस की मांग की। जिसके बाद ममता देवी ने इसकी जानकारी अपने पति अनिल साह को दी। अनिल साह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।
प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडे के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से खगड़िया पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।