Edited By Nitika, Updated: 24 Jul, 2023 02:43 PM

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार होते जा रहे है।
पटना(संजीव कुमार): बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार होते जा रहे है। ऐसी ही एक घटना पटना से सामने आई है, जहां पर अपराधियों ने युवक को गोलियों से भून डाला, जिससे इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना पटना के कदमकुआं थाना के नागा बाबा ठाकुरबारी के पास की है, जहां पर अज्ञात अपराधी एक युवक को दिनदहाड़े 5 गोलियां मारकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना के पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।

विपक्ष का बिहार सरकार पर हमला
वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्ष ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जब अपराधी को संरक्षण देने वाली पार्टी से गठबंधन कर लेंगे तो आगे बचता क्या है। बिहार में कानून का राज पूरी तरह फेल है। गुंडों को यहां छूट मिली है।