Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Jun, 2024 02:25 PM
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन तस्कर प्रशासन से छुप-छुपकर यहां शराब की तस्करी कर रहे है। वहीं, पुलिस भी कारोबारियों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरती नजर आ रही है। ताजा मामला दरभंगा जिले से सामने आया है, जहां पर...
दरभंगाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन तस्कर प्रशासन से छुप-छुपकर यहां शराब की तस्करी कर रहे है। वहीं, पुलिस भी कारोबारियों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरती नजर आ रही है। ताजा मामला दरभंगा जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने मोरो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा चौक के समीप से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है।
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों के अनुसार, मोरो थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में रजवाड़ा चौक के समीप सड़क किनारे खड़े उत्तर प्रदेश की नंबर निबंधित 12 चक्का वाली ट्रक से 226 कार्टून (750 मिली लिटर की 2712 बोतल) में रखा 2034 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। वहीं, पास खड़े एक पिकअप (मिनी ट्रक) से भी 39 कार्टन (468 बोतल) से 801 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक से पिकअप पर लोड कर शराब लोकल तस्कर को सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।