Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2025 05:28 PM

नित्यानंद राय ने रविवार को समस्तीपुर जिले के हरपुर एलौथ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल हार के डर से बिहार में हो रहे मतदाता सूची...
Bihar Politics: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस गठबंधन की बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में हार सुनिश्चित है।
नित्यानंद राय ने रविवार को समस्तीपुर जिले के हरपुर एलौथ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल हार के डर से बिहार में हो रहे मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता तेजस्वी यादव रोहंगिया एवं बंगलादेशी जैसे अवैध मतदाताओं के बल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो संभव नहीं है।
महागठबंधन दलों में बढ़ गई बैचेनी
राय ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों ने स्वयं शामिल होकर यह साबित कर दिया है कि वे पूरी तरह जागरूक हैं। इस अभियान की सफलता से महागठबंधन दलों में बैचेनी बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने की बात करना यह साबित करता है कि महागठबंधन का चुनाव हारना तय है।