Edited By Ramanjot, Updated: 30 Dec, 2024 12:26 PM
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी आवास के पास आज सुबह से ही मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। जिसके कारण समस्तीपुर- पटना एवं समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर यातायात बाधित है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेनिनवादी (भाकपा...
समस्तीपुर: बिहार के पटना शहर में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) सहित विभिन्न छात्र संगठनों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन और सड़क जाम किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी आवास के पास आज सुबह से ही मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। जिसके कारण समस्तीपुर- पटना एवं समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर यातायात बाधित है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेनिनवादी (भाकपा माले ) जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पटना में छात्रों पर पुलिस की ओर से किया गया लाठीचार्ज दुभाग्यपूर्ण है।
सिंह ने कहा कि जबतक बीपीएससी की परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा।