Edited By Ramanjot, Updated: 31 Dec, 2024 03:51 PM
#bpsc #70thbpsc #reexam #tejashwiyadav #khansir #cmofbihar #Prashantkishor #pappuyadav
बीपीएससी की 70 वीं सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को पटना में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने...
बक्सर: बीपीएससी की 70 वीं सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को पटना में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार की थी और बल का भी प्रयोग किया था। अब इसके खिलाफ बिहार के अलग अलग जिलों में विपक्षी पार्टियां छात्रों के पक्ष में एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बक्सर में भी वामपंथी पार्टियों ने पीटी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चक्का जाम किया। इन संगठनों से जुड़े नेताओं ने मृत छात्र सोनू कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा भी देने की मांग सरकार से की है....