Edited By Ramanjot, Updated: 03 Aug, 2023 12:06 PM

आशा कार्यकर्ताओं की मांगें है की उनका मानदेय बढ़ाया जाए, साथ ही नियमित किया जाए। अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू होने के पूर्व का सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए, आशाओं को देय पोशाक (सिर्फ साड़ी) के साथ ब्लाउज, पेटिकोट तथा ऊनी कोट की व्यवस्था भी की...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रही हैं, बिहार के विभिन्न जिलों से बस के जरिए हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ता पटना पहुंची।
आशा कार्यकर्ताओं की मांगें है की उनका मानदेय बढ़ाया जाए, साथ ही नियमित किया जाए। अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू होने के पूर्व का सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए, आशाओं को देय पोशाक (सिर्फ साड़ी) के साथ ब्लाउज, पेटिकोट तथा ऊनी कोट की व्यवस्था भी की जाए और इसके लिए देय राशि का अद्यतन भुगतान किया जाए।
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को सरकार नहीं सुनती है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।