Edited By Harman, Updated: 01 Aug, 2025 12:35 PM

पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिवहर के विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों ने शुक्रवार को काम का बहिष्कार कर दिया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। एम्स-पटना के चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक...
पटना: पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिवहर के विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों ने शुक्रवार को काम का बहिष्कार कर दिया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। एम्स-पटना के चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक पत्र में ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' (आरडीए) ने आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की।
MLA आनंद पर डॉक्टरों को धमकियां देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप
आरडीए ने पत्र में आरोप लगाया, ‘‘विधायक, उनकी पत्नी और उनके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, रेजिडेंट चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहरायी। अस्पताल का एक गार्ड बुरी तरह घायल हो गया और रेजिडेंट चिकित्सकों को उनके ही कार्यस्थल पर धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।'' रेजिडेंट चिकित्सकों द्वारा काम का बहिष्कार किए जाने के कारण अस्पताल में आपातकालीन, ओपीडी तथा अन्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
AIIMS स्टाफ पर MLA चेतन आनंद ने लगाए ये गंभीर आरोप
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हुए विधायक आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पटना एम्स के कर्मचारियों ने बुधवार रात अस्पताल में उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि जब वह और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने गए तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही उन्हें सुरक्षा गार्ड के साथ अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस पर मेरी पत्नी को हस्तक्षेप करना पड़ा।विधायक ने आरोप लगाया उसी समय अन्य कर्मचारी आए और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने वस्तुत: उसके साथ धक्कामुक्की की। मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा। मेरी पत्नी की कलाई और पीठ पर चोटें आईं। मुझे भी स्टाफ ने कुछ समय के लिए बंधक बनाकर रखा। अंत में हम स्थानीय थाने गए और शिकायत दर्ज कराई।'
दोनों पक्षों ने कराई थाने में FIR दर्ज
बता दें कि विधायक की मां लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं। इस बीच, फुलवारी शरीफ पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी जीएस आलम ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एम्स-पटना प्रशासन की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया, ‘‘इससे पहले, दूसरे पक्ष ने भी घटना के संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी। अब मामले की जांच की जा रही है।''