Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 11:14 AM

Patna News: पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। वहीं, इस चौंकाने वाली घटना ने बिहार में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस घटना की कड़ी निंदा की और राज्य में...
Patna News: पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। वहीं, इस चौंकाने वाली घटना ने बिहार में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस घटना की कड़ी निंदा की और राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री बेहोश हैं और बिहार में अपराधी सतर्क- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, "पटना में सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक नर्स के दो नाबालिग बच्चों को जिंदा जला दिया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है- चाहे वह घर पर हो, दफ्तरों में या अस्पतालों में भी।" उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री बेहोश हैं और बिहार में अपराधी सतर्क हैं।" इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे मानवता पर कलंक और बिहार में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का प्रतिबिंब बताया। अहमद ने कहा, "इस तरह की हृदय विदारक घटना मानवता को शर्मसार करती है और मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देती है।" उन्होंने आगे कहा, "यह बिहार में अपराधियों के बेलगाम हौसले को दर्शाता है। प्रशासन चरमरा रहा है और सत्ता में बैठे लोग उसके सुख-सुविधाओं का आनंद लेने में व्यस्त हैं। इस घटना की भयावहता की जितनी भी निंदा की जाए कम है।"
बता दें कि पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि बच्चों की मां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है। सिंह ने कहा, ‘‘घटना बृहस्पतिवार को जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव की है। हमें सूचना मिली कि दो बच्चे अपने घर के अंदर झुलसी हुए अवस्था में मृत पड़े हैं। जिस बिस्तर पर उनके शव मिले, वह भी जला हुआ था। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।'' वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि घटना घर में आग लगने के कारण हुई। मृतकों के परिजनों का दावा है कि बच्चों की हत्या की गई है। इस दावे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारियों की मदद के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की सेवाएं ली गई हैं और श्वान दस्ते की एक टीम भी उनकी मदद कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।''