Edited By Harman, Updated: 20 Aug, 2025 08:33 AM

बिहार के पटना शहर के सुल्तानगंज इलाके में आंबेडकर छात्रावास से विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल के साथ ही चार देसी बम बरामद किए गए।
Patna News: बिहार के पटना शहर के सुल्तानगंज इलाके में आंबेडकर छात्रावास से विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल के साथ ही चार देसी बम बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार चार लोगों की पहचान सचिन कुमार, सौरव कुमार, निशांत कुमार और सनी कुमार के रूप में हुई है। पटना पूर्वी पुलिस अधीक्षक (एसपी) परिचय कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंबेडकर छात्रावास में तलाशी ली और विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल के साथ चार देसी बम बरामद किए। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।''