Edited By Ramanjot, Updated: 19 Aug, 2025 09:48 PM

पटना जिला पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खिरीमोड़ थाना क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के आरोप में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पटना:पटना जिला पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खिरीमोड़ थाना क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के आरोप में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनका नक्सल गतिविधियों से भी जुड़ाव रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष खिरीमोड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में जेल भेजे जा चुके रामनाथ यादव और उसका पुत्र राकेश कुमार, निवासी कटका, दल्लु विगहा, थाना-खिरीमोड़, अपने घर में हथियार छिपाकर रखे हैं और इन्हीं हथियारों के बल पर ग्रामीणों को डराते-धमकाते हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने दो देशी कट्टा और एक देशी थर्नेट बरामद किया। इस संबंध में खिरीमोड़ थाना कांड संख्या-164/25, दिनांक-19.08.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
- रामनाथ यादव, पिता-स्व० राम नरेश यादव, सा० कटका, दल्लु विगहा, थाना-खिरीमोड़, जिला- पटना।
- राकेश कुमार, पिता-रामनाथ यादव, सा० कटका, दल्लु विगहा, थाना-खिरीमोड़, जिला- पटना।
बरामद हथियार
- 02 देशी कट्टा
- 01 देशी थर्नेट
रामनाथ यादव का आपराधिक इतिहास
- खिरीमोड़ थाना कांड संख्या-01/19 (धारा-427/436 भादवि एवं 17 CLA एक्ट)
- खिरीमोड़ थाना कांड संख्या-06/19 (धारा-384/386 भादवि एवं 17 CLA एक्ट)
- पालीगंज थाना कांड संख्या-136/11 (धारा-302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट)
- पालीगंज थाना कांड संख्या-154/22 (धारा-147/148/149/302 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट)
राकेश कुमार का आपराधिक इतिहास
- खिरीमोड़ थाना कांड संख्या-01/19 (धारा-427/436 भादवि एवं 17 CLA एक्ट)
- खिरीमोड़ थाना कांड संख्या-06/19 (धारा-384/386 भादवि एवं 17 CLA एक्ट)
- पालीगंज थाना कांड संख्या-136/11 (धारा-302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट)
छापेमारी दल के सदस्य
पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पु०अ०नि० राजेश कुमार यादव, सिपाही राजेश पासवान, भूषण कुमार, रणधीर कुमार, गृह रक्षक धर्मेन्द्र कुमार, युगल कुमार यादव तथा डायल-112 पर तैनात महिला सिपाही अनामिका कुमारी शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्त लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे और हथियारों के दम पर ग्रामीणों में दहशत फैलाते थे। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध और नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।