Edited By Ramanjot, Updated: 17 Aug, 2025 04:29 PM
#crime #2bachhonkimaut #patna #patliputra #patelnagar #patnapolice
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर 12 में एक खाली प्लॉट से अचेत अवस्था में दो बच्चे बरामद हुए। गोकुलपथ स्थित खाली प्लॉट में एक कार के अंदर पिछली सीट पर...
पटना: पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर 12 में एक खाली प्लॉट से अचेत अवस्था में दो बच्चे बरामद हुए। गोकुलपथ स्थित खाली प्लॉट में एक कार के अंदर पिछली सीट पर दो बच्चों को अचेत अवस्था में देखा गया। इस घटना की सूचना पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस के साथ-साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने पहली नजर में ही एक बच्चे को म़ृत पाया तो दूसरे बच्चे को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान इस बच्चे की भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है....