​बेगूसराय की डॉ. सोनाली कुमारी बनी सहायक प्रोफेसर, बोलीं- 'संघर्ष के दरम्यान अपने धैर्य को बनाए रखें'

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Jun, 2024 03:03 PM

dr sonali kumari of begusarai became assistant professor

बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के रूपनगर गांव के सेवानिवृत्त प्रखंडकर्मी राम लखन रजक की बड़ी बेटी डॉ. सोनाली कुमारी का बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के द्वारा राज्य के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय के सहायक...

बेगूसराय: बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के रूपनगर गांव के सेवानिवृत्त प्रखंडकर्मी राम लखन रजक की बड़ी बेटी डॉ. सोनाली कुमारी का बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के द्वारा राज्य के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय के सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता, भाई-बहन, पति एवं पूरे परिवार को दिया।

डॉ. सोनाली ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के रामधारी सिंह दिनकर हाई स्कूल सिमरिया से प्रारंभ किया तथा उच्च शिक्षा पटना विश्वविद्यालय से किया। उन्होंने अपनी पीएचडी की पढ़ाई मनोविज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से प्रो. (डॉ.) आई. के. रॉय के कुशल निर्देशक में किया है। मैट्रिक से लेकर परास्नातक तक ये प्रथम श्रेणी से पास की हैं। वर्तमान में ये गेस्ट फैकल्टी के रूप में मगध महिला महाविद्यालय, पटना में कार्यरत हैं।

'संघर्ष के दरम्यान अपने धैर्य को बनाए रखें'
चयन के बाद अपने अनुभव को बताते हुए डॉ. सोनाली ने कहा कि मनोविज्ञान विषय के सहायक प्रोफेसर बनने के लिए कठिन परिश्रम और अपार धैर्य रखने की जरुरत होती है। लेकिन अगर आप इसे योजनाबद्ध तरीके से करे तो सफलता हासिल करना आसान है। इसके लिए पहले आप स्नातक करें फिर मास्टर डिग्री करें, उसके पश्चात पीएचडी करें। नेट की परीक्षा पास करें। आगे उन्होंने बताया कि महिलाओं के जीवन में लाखों संघर्ष है पर हारना नहीं है। संघर्ष के दरम्यान अपने धैर्य को बनाये रखना है। उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिनिधित्व अभी भी काफी कम है। मैं प्रयास करूंगी कि अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता इस क्षेत्र में बने। इसलिए छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करूंगी। जिस तरह मैंने ढाई साल की बेटी का पालन- पोषण करते हुए इस मुकाम को हासिल की है वैसे ही समाज की हर महिला को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

डॉ. सोनाली के पति डॉ. नवल कुमार हाजीपुर स्थित देवचंद महाविद्यालय में इतिहास विषय के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष हैं। वे देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से अपनी पढ़ाई किए है। अपने पति के मार्गदर्शन में इन्होंने अपनी साक्षात्कार की तैयारी की है। तैयारी के दरम्यान पति ने डॉ. सोनाली का हरकदम पर साथ दिया है। घर में ढाई साल की बेटी निया है। बड़े भाई रजनीश कुमार भारती भेल, हरिद्वार में मैनेजर ने पद पर हैं। मंझले भाई नवनीत कुमार भारती स्टेट जीएसटी में उप-आयुक्त के पद पर है। भाभी कुमारी आरती बिहार प्रशासनिक सेवा में है। छोटा भाई अजित कुमार भारती, दो छोटी बहन अमृता व अंशु अभी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!