​नीट परीक्षा मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने कहा- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर गंभीरता से काम कर रहे

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jun, 2024 10:56 AM

education minister dharmendra pradhan is working seriously on this matter

नीट परीक्षा मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों और अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की। निर्णय (लगभग 1,563 उम्मीदवारों पर)...

बेगूसराय: नीट परीक्षा मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों और अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की। निर्णय (लगभग 1,563 उम्मीदवारों पर) छात्रों की इच्छा के अनुसार लिया गया है। मुझे उम्मीद है कि धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर बहुत गंभीरता से काम करेंगे।

बता दें कि नीट परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें लगभग 24 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण परिणाम 4 जून को ही घोषित कर दिए गए। NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इसके बाद बवाल मच गया।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को घोषणा की है कि सभी 1,563 NEET (UG) - 2024 उम्मीदवारों की पुनः परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!