Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Jan, 2025 10:45 AM
बिहार में दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कहरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की हत्या की कर दी गई तथा परिवार के तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव के मीरा मिश्रा और स्व. जगुनाथ मिश्रा की पत्नी...
दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कहरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की हत्या की कर दी गई तथा परिवार के तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
घर के बाहर अलाव ताप रही थी वृद्धा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव के मीरा मिश्रा और स्व. जगुनाथ मिश्रा की पत्नी गोदावरी देवी (80) के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है। इसमें रास्ता को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था। इस बीच बुधवार को दिन के 12 बजे में अचानक विवाद बढ़ गया। गोदावरी देवी अपने घर के बाहर अलाव ताप रही थी। इसी बीच कुछ लोगों ने उसके ऊपर तेज धारदार हथियार से प्रहार कर दिया गया, जिसमें वह खून से लथपथ होकर गिर गई। सूत्रों ने बताया कि आवाज सुनकर गोदावरी के पुत्र बलिराम मिश्र, बहू पूनम मिश्रा और पोता नीलांबर मिश्र पहुंचे। इन तीनों पर भी धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गोदावरी देवी को मृत घोषित कर दिया।
चार लोगों को हिरासत में लिया गया
मृतक महिला के पोते अमित कुमार ने बताया कि घटना को मीरा मिश्रा, उसके पुत्र अभिराम मिश्रा उर्फ गगलू एवं गुड़िया देवी आदि ने अंजाम दिया है। उधर, बेंता थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म कराया। इसके बाद स्वजनों को सौंप दिया। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार को कई निर्देश दिए। एफएसएल की टीम घटनास्थल से कई सैंपल को सुरक्षित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति नियंत्रित है।