Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2024 04:46 PM
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के तुलापुर (सरायसंसारा) निवासी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री रानी सिंह का विवाह भटगाई गांव निवासी प्रीतोश...
छपरा: बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई है। मृतका के पिता ने इस मामले में पति, सास, ससुर, ज्येष्ठ, जेठानी एवं मंझोपुर के प्रीतोश सिंह के दोस्त कुंदन साव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के तुलापुर (सरायसंसारा) निवासी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री रानी सिंह का विवाह भटगाई गांव निवासी प्रीतोश सिंह के साथ वर्ष 2023 के जुलाई माह में किया था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने के साथ ही मुंबई की जमीन उसके नाम करने के लिए दबाव बनाया करते थे। 24 दिसंबर को उनकी पुत्री की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया, जिसकी जानकारी उन्हें उसके ससुराल के पड़ोसी से मिली है।
सूत्रों ने बताया कि मृतका के पिता ने इस मामले में रानी सिंह के पति प्रीतोश सिंह, सास किरण सिंह, ससुर सुरेश सिंह, ज्येष्ठ प्रीतम सिंह, जेठानी रजनी सिंह एवं मंझोपुर के प्रीतोश सिंह के दोस्त कुंदन साव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।