Edited By Geeta, Updated: 24 Jan, 2025 04:12 PM
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कर्मियों ने आज ‘संवाद’ सभागार में ‘मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ’ ली। बता दें कि, अपर सचिव संजय कृष्ण के नेतृत्व में शपथ ली गई जिसमें विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।
पटना: सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कर्मियों ने आज ‘संवाद’ सभागार में ‘मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ’ ली। जो निम्नवत् हैः-
‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
विभाग के सभी कर्मी रहे मौजूद
ज्ञातव्य है कि अपर सचिव संजय कृष्ण के नेतृत्व में शपथ ली गई जिसमें विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे। विदित हो कि दिनांक-25 जनवरी को मतदाता शपथ दिवस मनाया जाता है लेकिन सचिवालय कार्यालयों में 25 जनवरी को शनिवारीय अवकाश की वजह से बिहार सरकार के निदेशानुसार एक दिन पूर्व यह समारोह किया गया।