Job Vacancies 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी! बिहार सरकार के कृषि विभाग में 3000 पदों पर जल्द होगी बहाली, मंत्री ने किया ऐलान

Edited By Geeta, Updated: 14 Jan, 2025 01:45 PM

bihar agriculture department job vacancies 2025

Job Vacancies 2025: बिहार(Bihar) के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) में विभिन्न श्रेणी के तीन हजार रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्तियां करेगी।

Job Vacancies 2025: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार कृषि विभाग में विभिन्न श्रेणी के तीन हजार रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्तियां करेगी। बता दें कि, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि भवन सभागार में यह घोषणा की। दरअसल, पटना स्थित कृषि भवन सभागार में मंगल पांडेय ने सहायक निदेशक स्तर के 28 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मंत्री ने कहा कि, कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों और कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 9 सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

‘हर प्रकार के सृजित पदों को भर दिया जाए’

मंगल पांडेय ने कहा, विभाग की कोशिश है कि हर प्रकार के सृजित पदों को भर दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कृषि उन्नति कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसानों का हित सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में किसानों का समेकित विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार नए पदों को यथाशीघ्र भरा जाएगा और दो हजार अतिरिक्त नई नियुक्तियों का विज्ञापन विभिन्न पदों के लिए शीघ्र ही निकाला जाएगा।

‘जैविक उपाय अपनाने के लिए करेंगे प्रेरित..’

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, मुझे उम्मीद है कि पौधा संरक्षण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जैविक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। वे फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और रोगों से बचाव के लिए किसानों को अनुशंसित मात्रा में उपादानों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे।

‘फसल अवशेष प्रबंधन में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका’

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, बिहार में पिछले कुछ वर्षों में फसलों की खटाई के बाद खेतों में पराली जलाने की प्रवृति बढ़ी है, जबकि अवशेषों का प्रबंधन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है. फसल अवशेष प्रबंधन में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका है। मुझे उम्मीद है कि कृषि अभियंत्रण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को यंत्रों के रखरखाव और उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!