भागलपुर में Encounter,  कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर; STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Edited By Harman, Updated: 24 May, 2025 01:04 PM

encounter in bhagalpur notorious criminal gurudev mandal killed

बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा मारा गया।

Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा मारा गया। 

STF और नवगछिया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के पुलिस उप महानिरीक्षक विवेकानंद ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की देर रात एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गुरुदेव मंडल अपने गिरोह के साथियों के साथ मुरली शीशवाल धार दियारा में आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और नवगछिया जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त ठिकाने पर धावा बोला। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कारर्वाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिससे गुरुदेव मंडल मारा गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये। 

हथियार भी बरामद

पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि मारे गये कुख्यात अपराधी के पास से एक कारबाइन, एक देशी कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किया गया है। गुरुदेव मंडल, पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र का निवासी था और उसके विरूद्ध धमदाहा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है। शव को पोस्टमॉटर्म के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!