वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में लगी आग, वन विभाग ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Feb, 2025 03:01 PM

fire broke out in valmiki tiger reserve

बिहार के बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के मदनपुर वन प्रक्षेत्र में अचानक आग लगने से जंगल में अफरा-तफरी मच गई। घटना कक्ष संख्या-5 के सदाबहार जंगल में हुई, जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

बेतिया: बिहार के बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के मदनपुर वन प्रक्षेत्र में अचानक आग लगने से जंगल में अफरा-तफरी मच गई। घटना कक्ष संख्या-5 के सदाबहार जंगल में हुई, जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग वन तस्करों या असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर लगाई गई है। घटना के बाद आरोपी जंगल से फरार हो गए। इसके अलावा, स्थानीय लोगों की लापरवाही भी जंगल में आग लगने की बड़ी वजह बन सकती है। वन विभाग के मुताबिक, कई बार गांवों के लोग घरों की राख जंगल के किनारे फेंक देते हैं, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, धूम्रपान करने वाले लोग जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक देते हैं, जिससे भी जंगल में आग फैल सकती है।

वन विभाग ने की अपील, जंगल में ज्वलनशील पदार्थ न फेंकें

वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों और चरवाहों से जंगल में आग नहीं लगाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि जंगल में ज्वलनशील पदार्थों का निपटान सही तरीके से करें और आग लगने जैसी घटनाओं को रोकने में सहयोग करें।घटना की सूचना मिलते ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि के निर्देश पर वनपाल राजेश रोशन के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जंगल को हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 2 फरवरी को भी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या-9 में भीषण आग लगी थी। पछुआ हवाओं के कारण आग तेजी से फैली, जिससे जंगल में रहने वाले वन्यजीवों में भगदड़ मच गई थी। बार-बार जंगल में आग लगने की घटनाओं से वन विभाग सतर्क हो गया है और आग रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!