पंचायती राज विभाग बिहार के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का हैदराबाद में प्रशिक्षण

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Feb, 2025 08:54 PM

panchayati raj department bihar

पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों (प्रमुख) एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को प्रशिक्षण-सह- एक्सपोजर कार्यक्रम पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद भेजा जा रहा है।

पटना:पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों (प्रमुख) एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को प्रशिक्षण-सह- एक्सपोजर कार्यक्रम पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद भेजा जा रहा है।

 •    पंचायत विकास सूचकांक पर प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया गया है। 
•    छ्ठे एवं अंतिम बैच में भोजपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चम्पारण, रोहतास, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर, सिवान, वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडों के निर्वाचित जन-प्रतिनिधि एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा कुल  छः बैच में 240 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद प्रशिक्षण-सह- एक्सपोजर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। छ्ठे बैच में दिनांक 17 फरवरी से 20 फरवरी तक तक राज्य से कुल 40 प्रतिभागी,जिसमें प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि (प्रमुख), प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं 2 प्रतिभागी, जिला पंचायत संसाधन केंद्र से समन्वयक के रूप में प्रशिक्षण-सह- एक्सपोजर कार्यक्रम में भाग लेंगे, इसके साथ कुल छः बैचों में 240 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण पुरा हो जाएगा। 

Centre for Panchayati Raj, Decentralised Planning and Social Service Delivery,राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद में प्रशिक्षण-सह- एक्सपोजर कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने थीम आधारित पंचायत विकास योजना की तैयारी, सेवा वितरण एवं पंचायत नागरिक चार्टर-पंचायत के सर्वोत्तम अभ्यास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास में पंचायतों की भूमिका, पंचायत को सुदृढ़ बनाने एवं वित्त के माध्यम से स्वयं का राजस्व स्रोत विकसित करने, महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में पंचायत की रणनीति एवं सर्वोत्तम प्रथाएं, स्वयं सहायता समूह के विकास में पंचायतों की भूमिका से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। तेलंगाना राज्य द्वारा पंचायती राज प्रणाली के विकास हेतु अपनायी गयी सर्वोत्तम प्रथाओं को जानने एवं समझने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद द्वारा रंगा रेड्डी जिले के अब्दुल्लापुर पंचायत तथा ग्रामीण तकनीकी पार्क का क्षेत्र भ्रमण कराया जाएगा।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान केस स्टडी के माध्यम से भी प्रतिभागियों को पंचायतों की बेहतरी के लिए कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रस्तुतिकरण एवं समूह कार्य के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण का मूल्यांकन भी किया जाएगा। 

विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण-सह-एक्सपोजर कार्यक्रम न केवल जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी एवं कर्मियों के क्षमतावर्धन में सहायक है, बल्कि राज्य के पंचायती राज संस्थाओं के विकास एवं उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!