खुशखबरी! एक बार फिर सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें कितने रुपए हुआ सस्ता

Edited By Harman, Updated: 01 Dec, 2025 12:20 PM

good news lpg cylinders have become cheaper again

LPG Cylinder Price: साल 2025 अब खत्म होने वाला है। वहीं अंतिम महीने की शुरुआत में कमर्शियल LPG सिलेंडरों उपभोक्ताओं के लिए बढ़िया खबर आई है। देशभर में आज यानी 1 दिसंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडरों के दामों में कटौती की गई है। कमर्शियल...

LPG Cylinder Price: साल 2025 अब खत्म होने वाला है। वहीं अंतिम महीने की शुरुआत में कमर्शियल LPG सिलेंडरों उपभोक्ताओं के लिए बढ़िया खबर आई है। देशभर में आज यानी 1 दिसंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडरों के दामों में कटौती की गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹10 की मामूली कटौती की गई है। इससे एक महीने पहले इस सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं क्योंकि रिफाइनरी से डिपो और फिर शहरों या दूरदराज के इलाकों तक गैस पहुंचाने में आने वाली लागत हर स्थान पर भिन्न होती है।

जानें देश के अलग-अलग शहरों में नई कीमत

रांची - 1733 रुपये

नोएडा - 1580.50 रुपये

पटना - 1829 रुपये

लखनऊ -1703 रुपये

शिमला - 1688.50 रुपये

देहरादून - 1638 रुपये

गुरुग्राम - 1597 रुपये

दिल्ली – 1,590.50 रुपये से घटकर 1,580.50 रुपये

मुंबई – 1,542 रुपये से घटकर 1,531.50 रुपये

कोलकाता – 1,694 रुपये से घटकर 1,684 रुपये

चेन्नई – 1,750 रुपये से घटकर 1,739.50 रुपये

वहीं कमर्शियल गैस के रेट घटने से कारोबारियों और होटलों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल मौजूदा कीमतों पर ही सिलेंडर मिलता रहेगा। इस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले एक अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 15.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले लगातार छह महीने इसकी कीमतें घटी ही थीं। इस साल मार्च महीने के दौरान दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपए थी, जो 1 अप्रैल को 1762 रुपए रह गई। 1 मई को इसमें फिर कटौती की गई और यह 1747.50 रुपए का रह गया। 1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपए, 1 जुलाई को 1665 रुपए और 1 अगस्त को 1631.50 रुपए और एक सितंबर को 1680 रुपए थी। इस तरह 6 महीने में इसकी कीमत में 223 रुपए की कटौती की गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!