राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान सांसद रविशंकर प्रसाद से मिलने पहुंचे उनके घर, कई विषयों पर दोनों के बीच हुई बातचीत

Edited By Harman, Updated: 12 Jan, 2025 03:09 PM

governor arif mohammad khan reached mp ravi shankar prasad

आज बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे । इस दौरान करीब एक घंटे मुलाकात हुई ।

पटना: आज बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान करीब एक घंटे मुलाकात हुई। साथ ही कई विषयों पर दोनों की बातचीत हुई।

PunjabKesari

"रवि शंकर जी से जमाने से हमारी मित्रता"
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि रवि शंकर जी हमारे मित्र हैं, इनको हम फोन कर रहे थे। पहले ही आना चाहते थे। लेकिन वह यहां नहीं थे , तो आज आए हैं। मित्रता कोई नई नहीं है, जमाने से उनसे मित्रता है। वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज आरिफ मोहम्मद खान साहब ने हमें अभिभूत किया है। जब पटना आए थे मैंने फोन किया फिर इनसे लंबी बात हुई । फिर कहा कि पटना आएंगे तो मिलेंगे । फिर केरल चले गए थे । फिर यह जब लौट के 6 को आए तो हमने कहा कि 12, 13 14 में जो समय आप दीजिए । लेकिन उन्होंने कहा कि पहले मैं आपके घर आऊंगा । तो बहस बहुत चली उन्होंने कहा कि आप मेरे दोस्त है पहले मैं आपके घर आऊंगा। यह उनका बड़प्पन है। मैं उनका धन्यवाद देता हूं।

PunjabKesari 
आरिफ मोहम्मद खान बहुत विद्वान आदमी- सांसद रविशंकर प्रसाद
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की तारीफ करते हुए सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा आरिफ मोहम्मद खान बहुत विद्वान आदमी है। हर उपासना पद्धति के बारे में जानकारी है। सांसद रविशंकर प्रसाद ने  मुलाकात के दौरान राज्यपाल से जिन विषयों पर बात हुई, उनके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुलाकात के दौरान बिहार की शिक्षा पर बात हुई । गीता पर बात हुई । अभी मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि वह कुंभ भी जा रहे हैं । दो-चार जगह उनका प्रवचन भी है और शिक्षा के प्रति बहुत प्रतिबद्ध लगे। मेरी शुभकामनाएं है । 

"बिहार को बहुत ही लायक राजपाल मिले"
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा बिहार को बहुत ही लायक राजपाल मिले हैं। आज जहां वह खड़े है यह तो शिष्टाचार की प्रकाष्ठा है कि पहले मैं आऊंगा। यही आरिफ मोहम्मद खान साहब की पहचान है ।  मैंने आज तक ऐसा राजपाल नहीं देखा कि मैं आपके घर आऊंगा। अब मैं भी उनसे मिलने जाऊंगा। अब मिलना जुलना होता रहेगा । लेकिन ऐसा आचरण कम देखा जाता है ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!