बीपीएससी मुद्दे पर पप्पू यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, 12 को बिहार बंद का किया ऐलान

Edited By Harman, Updated: 07 Jan, 2025 12:35 PM

pappu yadav met the governor on bpsc issue

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर बीपीएससी परीक्षा की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने इस मामले में सरकार से गहराई से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। वहीं...

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने एवं अनियमितताओं की जाँच के संदर्भ में आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मामले में सरकार से गहराई से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। बता दें कि राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते समय सांसद के साथ प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू , राघवेन्द्र कुशवाहा, फैजान अहमद, उपस्थित थे। 

PunjabKesari

राज्यपाल ने भी निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन 
पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की। साथ ही सिपाही भर्ती घोटाले की जांच और इसमें शामिल लोगों की संपत्ति की जांच की भी अपील की। वहीं राज्यपाल ने भी निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

12 जनवरी को बिहार बंद का किया ऐलान 
पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है। उनका कहना है कि यह बंद छात्रों और जनता को न्याय दिलाने के लिए है। उन्होंने स्कूल-कॉलेज बंद रखने की अपील की ताकि आंदोलन में छात्र-छात्राएं शामिल हो सकें। उन्होंने छात्रों और जनता से अपील की है कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें और 12 जनवरी को बिहार बंद को सफल बनाएं। उनका कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ बीपीएससी के छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे बिहार के भविष्य की है।

PunjabKesari

पीके पर साधा निशाना
राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुद्दे से भटककर अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के प्रति समर्थन व्यक्त किया और कहा कि संघर्ष करने वाले नेताओं को ही जनता का समर्थन मिलना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!