Edited By Harman, Updated: 30 Dec, 2024 12:51 PM
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे। पप्पू यादव ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर अभ्यर्थियों की मांग को उनके सामने रखा।
पटना: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे। पप्पू यादव ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर अभ्यर्थियों की मांग को उनके सामने रखा।
वहीं मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "उन्होंने(राज्यपाल) BPSC चेयरमैन से सीधा बात-चीत की। उन्होंने कहा मैं बात करूंगा और DM, SP से भी बात करूंगा कि किसी आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और FIR किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वे मुख्यमंत्री से खुद बात करेंगे...उन्होंने ये भी कहा है कि किस आधार पर 12 हजार की परीक्षा होगी और 4 लाख की नहीं होगी?... BPSC के मुद्दे पर पूरी जांच की बात कही है और वार्ता करने की बात कही।"
प्रशांत किशोर पर लगाया आरोप
साथ ही इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर भी जमकर निशाना साधा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होनें कहा कि, "इस आंदोलन को एक फ्रॉड किशोर ने बेच दिया। पदाधिकारी के साथ पैसे का सांठगांठ किया और सरकार के साथ मिलकर इस आंदोलन को बेच दिया।"
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने आज यानी सोमवार को 'एक्स' पर पोस्ट कर प्रशांत किशोर पर कड़े शब्दों से प्रहार किए। पप्पू यादव ने पीके पर हमला बोलते हुए लिखा कि खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं। आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं। छात्र पुलिस से पिट रहे थे। आप पीठ दिखा भाग गए। सवाल पूछने पर गाली।