Edited By Harman, Updated: 07 Nov, 2024 02:32 PM
गया के इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रचार वाहन पर आज यानी गुरूवार की सुबह हमला हुआ है। प्रचार गाड़ी के बैनर को फाड़ दिया गया है। वहीं,हम सेकुलर के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने इस घटना को लेकर आरजेडी समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाया है।
गया: गया के इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रचार वाहन पर आज यानी गुरूवार की सुबह हमला हुआ है। प्रचार गाड़ी के बैनर को फाड़ दिया गया है। हम सेकुलर के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने इस घटना को लेकर आरजेडी समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाया है।
प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि यह हमला बांके बाजार प्रखंड के बरहेता पंचायत के पचमा गांव में हुआ है। जहां पार्टी के चार प्रचार वाहनों पर लगे पोस्टरों को फाड़ दिया गया और गाड़ी चालक के साथ भी मारपीट की गई। वहीं,श्याम सुंदर ने बताया कि प्रचार गाड़ी को आग के हवाले करने वाले थे, लेकिन किसी तरीके से बच कर हमारे लोग वहां से निकले।
प्रवक्ता श्याम सुंदर ने इस घटना के लिए राजद को जिम्मेदार बताते हुए ने कहा कि हम तेजस्वी यादव को आगाह कर देना चाहते हैं। ये तेजस्वी यादव के पापा मम्मी के समय का राज नहीं है। अब उनका राज खत्म हो गया है।वह अपने समर्थकों को होशोहवास में रहने के लिए कहें, वर्ना अति पिछड़े लोग उन्हें संभाल लेंगे। साथ ही श्याम सुंदर ने कहा इस घटना की थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। जिस पर हमला करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. श्याम सुंदर ने आगे कहा कि जो हमलावर थे।
बता दें कि विधानसभा इमामगंज और बेलागंज विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इसे लेकर एनडीए से हम प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी चुनावी मैदान में और वहीं, महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी रौशन मांझी चुनावी रण में उतरे हैं। पार्टियों की तरफ से चुनाव प्रचार किया जा रहा है।