Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2025 08:12 PM
![health camp organized at dr bhimrao ambedkar residential school rajgir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_10_065654794bhimraoambedkarresident-ll.jpg)
डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, राजगीर, नालंदा में रेफरल अस्पताल, नालंदा के निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (हेल्थ कैंप) का आयोजन किया गया।
पटना: डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, राजगीर, नालंदा में रेफरल अस्पताल, नालंदा के निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (हेल्थ कैंप) का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की छात्राओं के संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनके रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) की जांच की गई। साथ ही,चिकित्सकों द्वारा आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराना है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह शिविर छात्राओं के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम है, विद्यालय में नियमित रूप से मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है। रेफरल अस्पताल,नालंदा के चिकित्सा पदाधिकारी ने इसे छात्राओं के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह के शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों एवं छात्रावासों में नियमित रूप से इस प्रकार के हेल्थ कैंप आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें जिससे वे अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल अपने भविष्य निर्माण में कर सकें। विद्यालय प्रशासन और रेफरल अस्पताल, नालंदा के द्वारा आयोजित इस शिविर को छात्राओं और उनके अभिभावकों द्वारा सराहा गया।