गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बांका में खोला गया हेल्थ सेंटर, छात्रों को मिलेगी मेडिकल की सुविधा

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Feb, 2025 06:57 PM

health center opened in government engineering college banka

प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए महाविद्यालय परिसर में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गई है।

पटना:विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए महाविद्यालय परिसर में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गई है। यह पहल जिला स्वास्थ्य समिति बांका के सहयोग से की गई है,जिससे छात्र-छात्राओं को अब अपने ही परिसर में प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध हो सकेंगी।

इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रशिक्षित ए०एन०एम० को प्रतिनियुक्त किया गया हैए जो प्रतिदिन सुबह 090:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक विद्यार्थियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगी। साथ हीए महाविद्यालय को स्वास्थ्य केंद्र से आवश्यक दवाइयाँ और अन्य सुविधाएँ भी मुहैया कराई जाएँगी, ताकि विद्यार्थियों को मामूली बीमारियों के लिए बाहर जाने की जरूरत न पड़े।

इसके अलावाए गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और उपचार के लिए लैज्ञ की मेडिकल टीम प्रत्येक शनिवार को महाविद्यालय का दौरा करेगी और विद्यार्थियों की विस्तृत चिकित्सकीय जांच करेगी।

आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा को भी इस योजना में जोड़ा गया है। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में महाविद्यालय प्रशासन 102 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधककुमार गौतम (मोबाइल 9031934233 )से संपर्क कर सकते हैं।

इस स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना से विद्यार्थियों को समय पर चिकित्सा सहायता मिलेगी, जिससे वे स्वस्थ रहकर अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। महाविद्यालय प्रशासन ने आशा जताई है कि यह पहल विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी और उनकी शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!