Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jan, 2025 01:29 PM
समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. अभिषेक रंजन 20 जुलाई 2024 से रेलवे अस्पताल में कार्यरत थे और कुंभ ड्यूटी के लिए प्रयागराज भेजे गए थे। वहीं रविवार सुबह डॉ. अभिषेक बीमार हुए और इलाज के...
समस्तीपुर: प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के चिकित्सक डॉ. अभिषेक रंजन की मौत हो गई। दरअसल, कुंभ मेले में रेलवे द्वारा उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इसी बीच रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ अभिषेक रंजन की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. अभिषेक रंजन 20 जुलाई 2024 से रेलवे अस्पताल में कार्यरत थे और कुंभ ड्यूटी के लिए प्रयागराज भेजे गए थे। वहीं रविवार सुबह डॉ. अभिषेक बीमार हुए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सीएमओ ने बताया कि डॉ. अभिषेक की बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी और वे एक होनहार डॉक्टर थे। उनके निधन से रेलवे अस्पताल को बड़ी क्षति हुई है।
बता दें कि 28 वर्षीय डॉ. अभिषेक समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर गांव के निवासी थे। वे अविवाहित थे और उनके पिता होमियोपैथिक चिकित्सक हैं।