Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Aug, 2025 02:17 PM

Foreign liquor recovered in Chhapra: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात जयप्रभा सेतु पर...
Foreign liquor recovered in Chhapra: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात जयप्रभा सेतु पर छापामारी शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 2700 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। इसके बाद पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार पिकअप वैन चालक के विरुद्ध बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस शराब मंगवाने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।