Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2025 11:18 AM

पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जदिया थाना क्षेत्र से एक वाहन द्वारा शराब की एक बड़ी खेप गुजरने बाली है। इसी सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज के अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी विभास कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और पूजा ढ़ाबा के समीप...
Foreign Liquor recovered: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जदिया थाना क्षेत्र से एक वाहन द्वारा शराब की एक बड़ी खेप गुजरने बाली है। इसी सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज के अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी विभास कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और पूजा ढ़ाबा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बीच पूजा ढ़ाबा के समीप एक ट्रक आकर रुक गई। पुलिस को ट्रक के चालक की गतिविधि को संदिग्ध को देखते हुए वाहन की तलाश ली।
तलाशी के दौरान ट्रक से 223 कार्टन में रखी 2907 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की इस बड़ी खेप को कुरकुरे के कार्टून के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक श्याम सिंह शेखावत और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि शराब इतनी बड़ी खेप कहां ले जाई जा रही थी।