Edited By Ramanjot, Updated: 11 Aug, 2025 06:01 PM

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जबरन उन्हें पुलिस जीप में घसीट कर बैठाने का प्रयास किया गया और यह सबकुछ महिला पुलिस की अनुपस्थिति में हुआ। घटना रविवार की रात पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय के छतौनी थाना क्षेत्र का है। अनुराधा कुमारी अपने पति पिंटू कुमार के...
Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में गश्ती पुलिस द्वारा एक महिला और उसके पति के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। भीतहा ग्रामवासी अनुराधा का आरोप है कि उसके पति पिंटू कुमार के साथ पुलिसवालों ने जांच के बहाने मारपीट की। जब उन्हें मैंने बचाने का प्रयास किया तो पुलिस ने पेट में लात मारी और गोली मार देने की धमकी दी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जबरन उन्हें पुलिस जीप में घसीट कर बैठाने का प्रयास किया गया और यह सबकुछ महिला पुलिस की अनुपस्थिति में हुआ। घटना रविवार की रात पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय के छतौनी थाना क्षेत्र का है। अनुराधा कुमारी अपने पति पिंटू कुमार के साथ बाइक से भीतहा ग्राम स्थित घर लौट रही थीं। कचहरी रेलवे ओवरब्रिज से नीचे उतरने के बाद पुलिसवालों ने दोनों को रोका। अंधेरा होने के कारण पिंटू कुमार ने बाइक को थोड़ा आगे बढ़ाकर रौशनी वाले स्थान पर रोका। पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि यह बात गश्ती दल को नागवार गुजरी और दंपत्ति के साथ अमर्यादित व्यवहार करने लगे।
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए अवकाश पर होने के बाद भी मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना के आरोपी दरोगा अनुज कुमार को निलंबित करने और पुलिस उपाधीक्षक सदर को मामले की सघन जांच करने का निर्देश दे दिया है।