Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2025 11:36 PM

:राज्य में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जुलाई महीने के भीतर राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से संचालित 5 मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया गया है।
पटना:राज्य में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जुलाई महीने के भीतर राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से संचालित 5 मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया गया है। इसके साथ ही, 16 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई 5 अवैध गन फैक्ट्रियां
एसटीएफ और बिहार पुलिस ने भागलपुर, मधुबनी, हाजीपुर और मुंगेर जिलों में छापेमारी कर इन गन फैक्ट्रियों का खुलासा किया। अब तक की सबसे अहम कार्रवाई 28 जुलाई 2025 तक हुई, जिसमें भागलपुर जिले के रतिपुर दियारा नाथनगर, मधुबनी के खजौली थाना अंतर्गत इनरवा गांव, हाजीपुर और मुंगेर जिले के नयाराम नगर में सक्रिय अवैध फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया गया।
भागलपुर-मुंगेर के दियारा में चल रही थी तस्करी की गतिविधि
जानकारी के अनुसार, पुलिस से बचने के लिए हथियार तस्कर दियारा इलाकों को ठिकाना बना रहे थे। मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर और बेगूसराय के दियारा क्षेत्रों में असामाजिक तत्व सक्रिय होकर अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री कर रहे थे।
एसटीएफ और बिहार पुलिस का सघन अभियान जारी
बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं। एसटीएफ का आर्म्स सेल भी इस अभियान में जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि राज्य को अवैध हथियार तस्करी से मुक्त किया जा सके।