Edited By Ramanjot, Updated: 12 Aug, 2025 09:05 PM

पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गृहभेदन (House Burglary) गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कटिहार: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गृहभेदन (House Burglary) गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने बरारी, कुर्सेला और कोढ़ा थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये नकद, सोना-चांदी के आभूषण और अन्य चोरी की सामग्री बरामद की है।
बरारी में हुई बड़ी चोरी का खुलासा
पुलिस के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी परमजीत सिंह उर्फ परविंदर सिंह के घर से चोरों ने 4 लाख 50 हजार रुपये नकद और 16 भर सोना-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। घटना के समय पीड़ित अपने बच्चे के नामांकन के लिए राजस्थान गए हुए थे। इस मामले में बरारी थाना कांड संख्या 202/2025, धारा 305/331(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
वैज्ञानिक अनुसंधान और CCTV फुटेज से मिला सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटिहार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (कटिहार-2) के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक जांच के आधार पर पुलिस ने संजय यादव उर्फ फुचवा (सा. तेरारी टोला, बरारी), मोहम्मद जुल्लू (सा. मायामारी, अमदाबाद) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर सोनार विष्णु कुमार (सा. सोनार पट्टी, बरारी) को भी गिरफ्तार किया गया।
कुर्सेला और कोढ़ा की घटनाओं में भी हाथ
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने 10 अप्रैल 2025 और 11 मार्च 2025 को कुर्सेला थाना क्षेत्र तथा 26 जुलाई 2025 को कोढ़ा थाना क्षेत्र में भी गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम दिया था।
बरामद सामग्री की सूची
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया, उसमें शामिल हैं —
- 70.9 ग्राम सोना
- 800 ग्राम चांदी
- 6 जोड़ी चांदी जैसे बाले
- 5 चांदी जैसे सिक्के
- ₹500 के 1080 नोट (कुल ₹5,40,000)
- एक पल्सर मोटरसाइकिल
- एक स्कॉर्पियो गाड़ी
- 5 मोबाइल फोन, मोबाइल कवर
- गैस सिलेंडर, हेलमेट
- लोहे का कटर ब्लेड, स्लाई रिंच, पिलास, चिमटा, केची सहित अन्य सामान
मुख्य आरोपी ‘फुचवा’ का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी संजय यादव उर्फ फुचवा का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उस पर बरारी, कोढ़ा, फलका, टिकापट्टी, रूपौली (पूर्णिया) समेत कई थानों में हत्या, लूट, चोरी, हथियार रखने और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
छापेमारी टीम
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, पु.अ.नि. मो. शाहिद, पु.अ.नि. छोटु कुमार, पु.अ.नि. अभिषेक कुमार, प्र.पु.अ.नि. दिवाकर सरकार, डीआईयू टीम, हव. कामेश्वर प्रसाद यादव और सि. मंचन पासवान सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
कटिहार पुलिस ने कहा है कि वे जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं, और अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।