Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2025 06:14 PM

बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 09 अगस्त 2025 को हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 09 अगस्त 2025 को हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों — सुगंध पासवान, महादेव मल्लिक और कृष्ण कुमार दास को दबोच लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लूटा गया एक मोबाइल, चार अतिरिक्त बरामद मोबाइल और अन्य लूटे गए सामान बरामद किए गए।
मुख्य आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों में सुगंध पासवान का आपराधिक इतिहास पुराना है और वह दरभंगा जिले के कई थानों में दर्ज मामलों में वांछित रहा है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग इलाके में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में सक्रिय था।
पुलिस की त्वरित जांच और सफलता
घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान शुरू किया। महज एक दिन में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार और लूट का सामान बरामद कर लिया। इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सक्रियता और त्वरित प्रतिक्रिया की चर्चा हो रही है।