"JDU मणिपुर में भाजपा के साथ रहेगी", समर्थन वापस लेने की बात को जदयू ने बताया भ्रामक, प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाया

Edited By Harman, Updated: 23 Jan, 2025 09:42 AM

jdu called the talk of withdrawing support in manipur as misleading

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मणिपुर सरकार से पार्टी द्वारा समर्थन वापस लिए जाने मामले को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से भ्रामक है और मणिपुर में जो बीजेपी की सरकार चल रही है, उसमें जदयू का समर्थन जारी रहेगा।

पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मणिपुर सरकार से पार्टी द्वारा समर्थन वापस लिए जाने मामले को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से भ्रामक है और मणिपुर में जो बीजेपी की सरकार चल रही है, उसमें जदयू का समर्थन जारी रहेगा। 

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को पहले ही पद से हटा दिया गया है। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की जनता दल यूनाइटेड पहले की तरह मणिपुर में सरकार के साथ अपना पूरा समर्थन के साथ काम करता रहेगा। इस तरह उन्होंने मणिपुर की भाजपा सरकार से जदयू के तरफ से समर्थन वापस लिए जाने की घटना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। 

हालांकि जैसे ही यह खबर सामने आई थी वैसे ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया था कि आखिर जब मणिपुर में बीजेपी की सरकार से जदयू ने अपना समर्थन वापस ले लिया है तो क्या बिहार में भी कोई इस तरह की घटना होने वाली है। इस तरह की कई चर्चाएं चली, लेकिन अब जदयू ने यू टर्न लेकर सफाई दे दी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!