"CM नीतीश ने आज तक अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से समझौता नहीं किया",JDU ने कहा- बिहार को विकास और गवर्नेंस की नयी शब्दावलियां दीं

Edited By Harman, Updated: 20 Jan, 2025 04:07 PM

cm nitish has not compromised with crime corruption and communalism till date

बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास और गवर्नेंस की नयी शब्दावलियां दीं और उन्हें सफलतापूर्वक जमीन पर उतार भी दिया।

पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास और गवर्नेंस की नयी शब्दावलियां दीं और उन्हें सफलतापूर्वक जमीन पर उतार भी दिया।

लालू पर साधा निशाना
नवल शर्मा ने सोमवार को कहा कि ‘पांच एस' यानी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, साइकिल,और सुरक्षा। यह विकास की ऐसी शब्दावलियां हैं जो नीतीश कुमार के पूर्व न कभी सुनी गईं थीं, न महसूस की गईं थीं। लालू जी के शासनकाल में बिहार के लोग इस तरह के शब्दों को सुनने के लिए तरस गये थे। 

तेजस्वी यादव पर भी किया कटाक्ष
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इसी प्रकार ‘तीन सी' यानी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म। सारे लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार ने आज तक अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं किया। यह शुद्ध रूप से शासकीय विजन का मसला है, जिसका थोड़ा अंश भी तेजस्वी यादव में दूर दूर तक नहीं दिखता। तेजस्वी जिस परंपरा के प्रतिनिधि हैं उसमें गवर्नेंस और विकास के लिए कोई जगह नहीं है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!