"CM नीतीश की रणनीति और जनाकर्षण के आगे नतमस्तक रहते हैं राजद के लोग", JDU ने कहा- सीएम शागिर्दी के लिए सभी बेचैन

Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Dec, 2024 02:36 PM

rjd people bow before cm nitish s strategy and public appeal  jdu

बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कुछ तो खास है, जिसके चलते सब उनकी शागिर्दी के लिए बेचैन रहते हैं। शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार की रणनीति और जनाकर्षण के आगे खासकर...

पटनाः बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कुछ तो खास है, जिसके चलते सब उनकी शागिर्दी के लिए बेचैन रहते हैं।

शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार की रणनीति और जनाकर्षण के आगे खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लोग नतमस्तक रहते हैं इसलिए कि नीतीश कुमार उस पारसमणि की तरह हैं, जिसके संपर्क में आने पर लोहा भी सोना बन जाता है। सारे बिहारवासी जानते हैं कि नीतीश कुमार की पूंजी कोई जातीय समीकरण या सांप्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं है, बल्कि असली पूंजी विकास और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कुमार की ईमानदारी और उनकी नीयत है। लोगों ने एक नि:स्वार्थ और निर्लिप्त संत की तरह उन्हें बिहार को आगे ले जाने की धुन में मगन देखा है। उनमें लालू यादव की तरह न धन जोड़ने की लिप्सा और न परिवार को आगे बढ़ाने की कोई ललक है, इसीलिए कुमार को बिहार की सभी जातियों और वर्गों का समर्थन है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!