बिहार की खो-खो स्टार मोनिका कुमारी ने बांका में छात्राओं को दी सफलता के मंत्र

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Feb, 2025 05:40 PM

kho kho star monica kumari

:बिहार की खो-खो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनिका कुमारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, चपरी, बांका में एक भव्य समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पटना:बिहार की खो-खो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनिका कुमारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, चपरी, बांका में एक भव्य समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं को खेलों में सफलता के लिए उत्साहित किया।

हाल ही में हुए खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में मोनिका कुमारी ने बिहार का सम्मान बढ़ाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस सफल अभियान ने पूरे देश को गर्वित किया। समारोह के दौरान मोनिका ने विद्यालय की छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें खेलों में आगे बढ़ने और कड़ी मेहनत के साथ अपनी मंजिल तक पहुंचने की प्रेरणा दी।

खेलों में उत्कृष्टता के साथ सफलता का संदेश

मोनिका कुमारी ने छात्राओं को यह भी बताया कि, “अगर आपके पास दृढ़ संकल्प और मेहनत है तो कोई भी मुश्किल लक्ष्य को प्राप्त करना संभव है। आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए जो मेहनत करेंगी, वही आपको सफलता की ओर ले जाएगी।” इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और विद्यालय परिवार ने मोनिका कुमारी का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। उनका यह प्रेरक सत्र सभी के लिए एक महत्वपूर्ण शिक्षा बन गया, खासकर लड़कियों के लिए जो खेलों में करियर बनाने का सपना देख रही हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!