"दिल्ली-हरियाणा की सफलता बिहार में भी दोहरायेगा NDA",सम्राट चौधरी का बड़ा दावा- बिहार विधानसभा चुनाव में राजग 225 सीटें जीतेगा

Edited By Harman, Updated: 14 Feb, 2025 09:14 AM

nda will repeat the success of delhi haryana in bihar too  samrat chaudhary

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया कि दिल्ली-हरियाणा के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार विधानसभा चुनाव में इस सफलता को दोहरायेगा।

Bihar Deputy CM Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया कि दिल्ली-हरियाणा के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार विधानसभा चुनाव में इस सफलता को दोहरायेगा।      

"दिल्ली-हरियाणा में NDA की सफलता से RJD में बेचैनी"

सम्राट चौधरी ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार की बढती लोकपप्रियता के बल पर भाजपा ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में जो शानदार सफलता पाई, उसका अनुकूल असर बिहार पर भी पड़ेगा। यही लालू प्रसाद की परेशानी का कारण है। सम्राट चौधरी ने कहा कि राजग के पक्ष में हवा के रुख से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बेचैनी है और हताश राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने समर्थकों को बहलाने के लिए दिल्ली में विपक्ष की करारी हार से मुँह चुराने वाले बयान दे रहे हैं। भाजपा नेता ने दावा किया कि बिहार विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिल कर राजग 225 सीटों पर विजय की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। 

"CM नीतीश के नेतृत्व में बिहार में कानून का शासन हुआ कायम"

सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बिहार-यूपी के लोगों ने भाजपा का समर्थन किया और गृह प्रदेश में इन लाखों प्रवासी बिहारियों का परिवार राजग सरकार की वापसी सुनिश्चित करने को तैयार है। बिहार के जिन लाखों लोगों को लालू राज में बढते अपराध, चौपट विकास और बढती बेरोजगारी के कारण अपना घर-गांव छोड़कर रोजी-रोटी के दिल्ली-पंजाब-हरियाणा जाना पड़ा, वे कभी लालू प्रसाद पर भरोसा नहीं करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता राजद शासन के पुराने दौर को नहीं भूली है, जब अपराध चरम पर था, मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों को संरक्षण मिलता था और आम लोग डर के कारण शाम होते ही घरों में दुबक जाते थे। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का शासन कायम हुआ और न्याय के साथ विकास का दौर शुरू हुआ। अब जनता 15 साल वाले भयानक दौर में कभी नहीं लौटेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!