Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2025 07:00 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्व विधायक स्व० राजीव रंजन की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुये।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्व विधायक स्व० राजीव रंजन की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुये। नालंदा जिला के एकंगरसराय स्थित कोल्ड स्टोरेज में आयोजित प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्व० राजीव रंजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व० राजीव रंजन के परिजनों से भी मुलाकात की।
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कौशल कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधान पार्षद रीना यादव, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।