एससी-एसटी स्कूल अध्यापक के लिए काउंसिलिंग का अंतिम मौका कल

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Feb, 2025 08:32 PM

last chance for counselling for sc st school teachers tomorrow

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक (TRE-3) एवं प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं।

पटना(बिहार): बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक (TRE-3) एवं प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इसी क्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में 05 फरवरी 2025 से 07 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई। 

जो अभ्यर्थी किसी कारणवश निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं हो सके हों, विभाग द्वारा उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 8 फरवरी 2025 (शनिवार) को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है, जिसकी सूचना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/scstwelfare पर जारी की गई है।

08 फरवरी 2025 को प्रधानाध्यापक, विद्यालय अध्यापक (कक्षा 1–5), विद्यालय अध्यापक (कक्षा 6–10) एवं विद्यालय अध्यापक (कक्षा 11–12) के सभी विषयों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने का अवसर दिया गया है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों से काउंसिलिंग स्थल पर अपने सभी वांक्षित प्रमाणपत्रों के साथ ससमय उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!